Saturday 14 March 2020

विश्वास की शक्ति को विकसित करने के उपाय


1)सफलता की बात सोचे,असफलता की बात न सोचे।जब आपके सामने कोई कठिन परिस्थितिया आये, तो सोचे मैं जीत जाऊंगा यह न सोचे शायद मैं हार जाऊंगा।जब कोई भी अवसर नजर आये तो सोचे मैं यह कर सकता हूँ,यह न सोचे।मैं इसे नहीं कर सकता।सफलता के बारे मे सोचने से आपका दिमाग  ऐसी योजना बना लेता है जिससे आपको सफलता मिलती है।


2) अपने आप को बार-बार यह याद दीलाइए की आप जितना समझते है, आप उससे कहीं गुना ज्यादा बेहतर है। सफल लोग भी साधारण लोग ही होते हैं, पर ऐसे लोग होते है जिन्हें अपने आप पर विश्वास होता है, अपनी क्षमताओं पर विश्वास होता है। इसलिए सफल। हो सकते है।कभी भी खुद को सस्ते में न बेचे।


3) बड़ी सोच में विश्वास करे।आपकी सफलता का आकार कितना बड़ा होगा,यह आपके विश्वास के आकार से तय होगा।ऐक बात कभी न भूलें,बड़े विचार और बड़ी योजना अक्सर छोटे विचारो और छोटी योजनाओ से आसान होते है।

No comments:

Post a Comment

Success Mantra: सफलता पानी है तो याद रखें डॉ. कलाम के ये 7 मंत्र, बदल जाएगी जिदंगी

  मिसाइल मैन नाम से फेमस रहे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की कही बातें हर उस युवा के भीतर नई ऊर्जा का संचार करती रही हैं जो जीवन से कहीं न कहीं ...