Saturday 10 October 2020

Success Mantra:असफलता छू भी नहीं पाएगी अगर जीवन में याद रखेंगे ये जरूरी बातें

 


अपने लक्ष्य को हासिल करते समय कई बार व्यक्ति असफलता का स्वाद भी चखता है। लेकिन स्थिति तब गंभीर हो जाती है जब कड़ी मेहनत के बावजूद बार-बार असफलता आपका पीछा नहीं छोड़ रही हो। ऐसे समय में कई लोग या तो कठिनाइयों के आगे हार मानकर अपना रास्ता बदल देते हैं या फिर प्रयास करना ही बंद कर देते हैं। दोनों ही स्थिति में आप सफलता से कोसों दूर हो जाते हैं। ऐसे में आज आपको बताते हैं सफलता पाने के वो अचूक मंत्र जिन्हें जीवन में उतारने से  आपको असफलता छू भी नहीं पाएगी। 

आत्मनिरीक्षण करें-
सफल होने के लिए सबसे पहला मंत्र याद रखें कि आपको हमेशा अपने ऊपर ध्यान देना है। अपनी कमियों को समझने के लिए खुद का निरीक्षण करें, कैसे चलते हैं, कैसे बैठते हैं और कैसे खाते हैं। अपनी हर छोटी से छोटी चीज पर ध्यान दें। ऐसा करने से आपको अपनी कमियों के बारे में पता चलेगा और जीवन में सकारात्मकता आएगी।

नया काम सीखें-

रोजाना नए काम सीखने से आपके भीतर एक नया आत्मविश्वास आएगा। फिर भले ही वो कोई नया डांस हो या फिर कोई संगीत या पेंटिंग। ऐसा करने से आपकी स्किल्स मजबूत होंगी और आप चुनौतीपूर्ण कार्य करना भी सीख जाएंगे।


छोटे लक्ष्य तय करें-

सफल होने के लिए अपने लिए छोटे-छोटे टारगेट तय करें। एक ही बार में ही खुद को बड़ा कार्य या लक्ष्य देने की भूल न करें। ऐसा करने से आपके सफल होने की उम्मीद बढ़ जाएगी औऱ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।


रुटीन तय करें-

सबसे पहले अपना रुटीन तय करें। दिन की शुरुआत देर से होने पर हर काम लेट होता चला जाता है और दिन कब खत्म हो जाता है, पता ही नहीं चलता।सुबह जल्दी उठने का अपना एक समय निर्धारित कर लें।

No comments:

Post a Comment

Success Mantra: सफलता पानी है तो याद रखें डॉ. कलाम के ये 7 मंत्र, बदल जाएगी जिदंगी

  मिसाइल मैन नाम से फेमस रहे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की कही बातें हर उस युवा के भीतर नई ऊर्जा का संचार करती रही हैं जो जीवन से कहीं न कहीं ...