मिसाइल मैन नाम से फेमस रहे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की कही बातें हर उस युवा के भीतर नई ऊर्जा का संचार करती रही हैं जो जीवन से कहीं न कहीं निराश हो चुका होता है। कलाम आज भी युवाओं के लिए रोल मॉडल बने हुए हैं। उन्होंने अपनी बातों से न सिर्फ युवाओं के दिल में जोश भरा बल्कि उन्हें जीवन में सफलता हासिल करने का गुण भी सिखाया। आइए जानते हैं एपीजे अब्दुल कलाम की कही वो बातें जो आपके भीतर से नकारात्मकता बाहर खींचकर आपको सफलता का रास्ता दिखाने में आपकी मदद कर सकती हैं।
The Magic Of ThinksUp
Motivation your self, believe own confidence, thinks big, Deside Goal, Be leader
Monday, 19 October 2020
Sunday, 18 October 2020
Success Mantra : अपने डर पर काबू पाकर जीत सकते हैं जीवन की हर लड़ाई
जीवन में हर किसी को कभी न कभी डर लगता ही है, ऐसे में डर को स्वीकार करने में कोई बुराई या शर्म नहीं है लेकिन इसे दूर करने का प्रयास भी न करना बुरा है। ऐसे में आपको जीवन में कभी डर लगे, तो आप कुछ बातों को सोचकर डर की स्थिति से बाहर निकल सकते हैं।
Saturday, 10 October 2020
Success Mantra:असफलता छू भी नहीं पाएगी अगर जीवन में याद रखेंगे ये जरूरी बातें
अपने लक्ष्य को हासिल करते समय कई बार व्यक्ति असफलता का स्वाद भी चखता है। लेकिन स्थिति तब गंभीर हो जाती है जब कड़ी मेहनत के बावजूद बार-बार असफलता आपका पीछा नहीं छोड़ रही हो। ऐसे समय में कई लोग या तो कठिनाइयों के आगे हार मानकर अपना रास्ता बदल देते हैं या फिर प्रयास करना ही बंद कर देते हैं। दोनों ही स्थिति में आप सफलता से कोसों दूर हो जाते हैं। ऐसे में आज आपको बताते हैं सफलता पाने के वो अचूक मंत्र जिन्हें जीवन में उतारने से आपको असफलता छू भी नहीं पाएगी।
नया काम सीखें-
रोजाना नए काम सीखने से आपके भीतर एक नया आत्मविश्वास आएगा। फिर भले ही वो कोई नया डांस हो या फिर कोई संगीत या पेंटिंग। ऐसा करने से आपकी स्किल्स मजबूत होंगी और आप चुनौतीपूर्ण कार्य करना भी सीख जाएंगे।
छोटे लक्ष्य तय करें-
सफल होने के लिए अपने लिए छोटे-छोटे टारगेट तय करें। एक ही बार में ही खुद को बड़ा कार्य या लक्ष्य देने की भूल न करें। ऐसा करने से आपके सफल होने की उम्मीद बढ़ जाएगी औऱ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
रुटीन तय करें-
सबसे पहले अपना रुटीन तय करें। दिन की शुरुआत देर से होने पर हर काम लेट होता चला जाता है और दिन कब खत्म हो जाता है, पता ही नहीं चलता।सुबह जल्दी उठने का अपना एक समय निर्धारित कर लें।
Thursday, 8 October 2020
Success Mantra:नकारात्मक विचारों से दूरी बनाकर ही पा सकते हैं सफलता, याद रखें ये बातें
Success Mantra:कई बार व्यक्ति होनहार होने के बावजूद भी सफलता का रास्ता तय नहीं कर पाता है। इसकी वजह वो नकारात्मक विचार होते हैं जो हर समय उसके दिमाग पर छाए रहते हैं और उसे अपने अच्छे और बुरे में फर्क तक नहीं करने देते। आज के समय में खुद को नकारात्मक माहौल से बचा पाना बेहद मुश्किल काम है लेकिन व्यक्ति अगर चाहे तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर बिना किसी उलझन के ऐसे विचारों और लोगों से दूरी बनाकर सफलता हासिल कर सकता है जो उसके लक्ष्य में बाधा बनने का काम करते हों। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं वो बातें।
आत्म स्वीकृति जरूरी-
याद रखें व्यक्ति अपनी मेहनत और सच्ची लगन से किसी भी परिस्थिति में अपने अनुकूल माहौल बना ही लेता है। इसके लिए आपको किसी की स्वीकृति की जरुरत नहीं है।आपको सिर्फ आत्म स्वीकृति की जरुरत है कि आप कभी भी मुश्किल में पड़ेंग़े, तो सिर्फ आप ही हैं, जो खुद को बचा सकते हैं।
Tuesday, 6 October 2020
Success Mantra : आपका विजय रथ बीच में ही रोक सकती हैं ये बातें, समय से पहले संभल जाएं
असल में सफलता की कोई परिभाषा नहीं है। अलग-अलग लोगों के लिए इसकी परिभाषा भी अलग है। ऐसे में हम यह जरूर कह सकते हैं कि व्यक्ति ने जीवन में जो भी लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे पा लेना ही उसके लिए सफलता है। जैसे, किसी के लिए नौकरी मिलना सफलता है, तो किसी के लिए किताब लिखना सफलता।
केवल लक्ष्य को पा लेना ही सफलता नहीं है। सफलता से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें सफल होने के बाद ध्यान में रखना बेहद जरूरी है, वरना इनके बिना आपकी सफलता असफलता ही है।
अंहकार
Saturday, 3 October 2020
Success Mantra : मानसिक शांति के बिना लक्ष्य पर ध्यान लगाना है मुश्किल, ऐसे पाएं मन के भटकाव से मुक्ति
कई अप्रिय घटनाओं के बीच खुद को सकारात्मक बनाए रखना और खुश रहना किसी चुनौती से कम नहीं है लेकिन इस चुनौती को भी आपको सहज रूप से पार करना ही होगा वरना आप तनाव में घिरकर अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं खुश रहने के कुछ मूल मंत्र-
कोई भी वक्त स्थायी नहीं होता
कहीं से भी ले सकते हैं प्रेरणा
सकारात्मकता से घिरे रहें
परेशान करने वाली बातों से ध्यान हटाए
दयालु बनें
Wednesday, 30 September 2020
Success Mantra:सफल लोग कभी नहीं भूलते ये 5 बातें, कामयाब होने के लिए आप भी याद रखें
Success Mantra:
अकसर कहा जाता है कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। लेकिन कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति को असफलता का मुंह देखना पड़ जाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह होती है अपनी शक्ति या ऊर्जा का गलत दिशा में इस्तेमाल करना। व्यक्ति कई बार अपने लक्ष्य से भटक कर ऐसे कार्यों को करने में अपना समय बर्बाद कर देता है, जिसका वास्तव में उसके जीवन में कोई कुछ मूल्य ही नहीं होता है। लेकिन हर कामयाब व्यक्ति अपने लक्ष्य प्राप्ति के समय इन 5 गलतियों को करने से खुद को बचाए रखता है। आइए जानते हैं क्या हैं ये 5 गलतियां।
राह रोकने वाली चीजों को जाने दें-
जो चीज आपके काम की नहीं, जो आपके जीवन में अर्थ न रखे या उसे नया मुकाम न दे, उसे जाने दें। इन बातों में अटके रहना आपको कहीं पहुंचने नहीं देगा। खुद को दबाकर या छोटा रखने से कुछ हासिल नहीं होता। न किसी को फायदा होता है और न हमें। हम अपने अंदर के प्रकाश को खो देते हैं और हारी हुई जंग लड़ते रहते हैं। खुद से प्रम करने की पहली सीढ़ी है कि आप किसी तरह की कुंठा, अफसोस न रखें। खुद को बोझ से मुक्त कर दें।
हवाई उम्मीदें कभी न रखें-
हवाई उम्मीदें चाहें खुद से हों या औरों से, कभी न रखें। ये हमें तोड़ देती हैं और ऐसी राह पर ले जाती हैं, जिसकी कोई मंजिल नहीं होती। वे हमसे नाहक ही परिश्रम करवाती हैं उन चीजों के बारे में, जो हमारी जद में हैं ही नहीं। इनके पीछे दौड़ते हुए हम कई खास चीजों को खो देते हैं।
सही चीजों के लिए समय निकालें-
यह जानना होगा कि कौन सी चीज पर आपको वक्त खर्च करना है और किस पर नहीं। आपको अपने व्यवहार और काम करने के तरीकों का मूल्यांकन करना होगा और जो लक्ष्य पूरे करने हैं, उन पर फोकस करना होगा। आपको उन चीजों को वरीयता देना शुरू करना होगा, जो भविष्य में आपको आराम देंगी, न कि क्षणिक फायदा। यह अपनी पीठ थपथपाने या कोई लाइक पाने जैसा नहीं है। इसमें आपको सही का चुनाव करना है, उस पर समय खर्च करना है, जो किसी और को नहीं, सिर्फ आपको खुशी दे।
जो सम्मान न करें, उन्हें पीछे छोड़ें-
आप किसी ऐसे आदमी के साथ हैं, जो आपके काम की तारीफ नहीं करता, तो उसे छोड़ दें। ऐसे लोग आपकी ऊर्जा को बेकार करते रहते हैं। जो सच्चे नहीं हैं, वे ऐसी बातें करते हैं, जिनका कोई मोल नहीं है। बड़ी बातें करना और वक्त आने पर कदम पीछे खींच लेना उनका काम होता है। जब जरूरत पड़ेगी, वे आपका साथ नहीं देंगे। हर समय वे एक मुखौटा लगाए रहते हैं। वे अपने स्वार्थ से ज्यादा किसी को तवज्जो नहीं देते। उन पर अपना वक्त जाया न करें।
कुछ लोगों से उलझना ठीक नहीं-
आप उन लोगों से कम उलझें, जिनमें दिमागी परिपक्वता कम है और जो आपके साथ सभ्य बातचीत करने की इच्छा नहीं रखते। यह दो वजहों से महत्वपूर्ण है। पहला, यह आपको ऐसी जंग लड़ने से बचाता है, जिसमें आप ही हारने वाले हैं। दूसरा, वह आपको ऐसे लोगों तक ले जाता है, जो आपका भला चाहते हैं।
Success Mantra: सफलता पानी है तो याद रखें डॉ. कलाम के ये 7 मंत्र, बदल जाएगी जिदंगी
मिसाइल मैन नाम से फेमस रहे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की कही बातें हर उस युवा के भीतर नई ऊर्जा का संचार करती रही हैं जो जीवन से कहीं न कहीं ...
-
Namste Dosto Ajke episode me SELF CONFIDENCE badhane ke liye kuchh important tips... Links https://www.instagram.com/monikapatel7...
-
जीवन में हर किसी को कभी न कभी डर लगता ही है, ऐसे में डर को स्वीकार करने में कोई बुराई या शर्म नहीं है लेकिन इसे दूर करने का प्रयास भी न करना...
-
मिसाइल मैन नाम से फेमस रहे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की कही बातें हर उस युवा के भीतर नई ऊर्जा का संचार करती रही हैं जो जीवन से कहीं न कहीं ...