Thursday 26 March 2020

सकारात्मक विचार के उपाय


          आपका दिमाग किसी बैंक की तरह होता है । हर दिन आप अपने दिमाग के बैंक में विचारों को जमा करते जाते हैं । विचारों का यह संग्रह बढ़ता जाता है और आपकी याददाश्त बन जाता है । जब भी आप सोचने बैठते हैं या आपके सामने कोई समस्या आती है तो दरअसल आप अपनी यादों के बैंक से पूछते हैं , ' इस बारे में मैं क्या जानता हूँ ? '
          आपकी यादों का बैंक पहले से जमा किये हुये विचारों के संग्रह में से आपको आपकी मनचाही जानकारी देता है । आपकी यादें ही वह मूलभूत सप्लायर हैं जो आपको नये विचार के लिये कच्चा माल प्रदान करती हैं 
          यहाँ पर दो उपाय दिये जा रहे हैं जिनके प्रयोग से आप अपना यादा । क का प्रभावी उपयोग कर सकते हैं और अपना आत्मविश्वास जगा सकते हैं ।


1).अपनी यादों के बैंक में केवल सकारात्मक विचार ही जमा करें:-
          इस बात को अच्छी तरह से समझ लें । हर आदमी के जीवन में अप्रिय , मश्किल , हतोत्साहित करने वाली घटनाएं होती हैं । परंतु इन घटनाओं के प्रति असफल और सफल लोगों की प्रतिक्रिया अलग - अलग होती है । असफल लोग बुरी घटनाओं को दिल से लगाकर रखते हैं । वे अपने दिमाग से उन्हें नहीं निकाल पाते । रात को भी वे । जिस घटना के बारे में सोचते हुए सोते हैं , वह दिन में हुई कोई अप्रिय घटना ही होती है ।
         दूसरी तरफ आत्मविश्वास से पूर्ण , सफल लोग इस तरह की घटनाओं को भूल जाते हैं । ' सफल लोग अपने यादों के बैंक में केवल सकारात्मक विचार ही रखते हैं ।
          ऐसा करें : उन क्षणों में जब आप अपने विचारों के साथ अकेले हों जब आप अपनी कार चला रहे हों या अकेले खाना खा रहे हों - सुखद , सकारात्मक घटनाएं याद करें । अपने यादों के बैंक में अच्छे विचार डालें । इससे आत्मविश्वास बढ़ता है । इससे आपमें ' मैं सचमुच अच्छा हूँ ' की भावना जागती है । इससे आपका शरीर भी स्वस्थ रहता है । इसका एक बढ़िया तरीका यह है । सोने जाने से पहले , अपने यादों के बैंक में अच्छे विचारों को डाल दें । अपने जीवन की अच्छी बातों को याद करें । यह सोचें कि आपको कितनी सारी चीज़ों के लिये ऊपर वाले का शुक्रगुजार होना चाहिये : आपकी पत्नी या आपका पति , आपके बच्चे , आपके दोस्त , आपका स्वास्थ्य । उन अच्छी चीज़ों को याद कीजिये जो आपने लोगों को आज करते देखा है । अपनी छोटी - छोटी सफलताओं और उपलब्धियों को याद कीजिये । उन कारणों को दुहराइये कि आपको आज जीवित होने के लिये खुश क्यों होना चाहिये ।



2.अपने यादों के बैंक से केवल सकारात्मक विचार ही निकालिये :-
          अगर  हम किसी भी  सकारात्मक  विचार को बार-बार  दोहराएंगे तो इसका मतलब हैं  कि हम इसे  खाद -पानी  दे रहे  हैं। अगर हम इसे  खाद-पानी देंगे  तो यह धीरे-धीरे  खिलकर  हमारा  आत्माविश्वास  बढ़ाएगा  और हमारी सफलता  बढती जाऐगी।
         यहाँ हम आपको एक और महत्वपूर्ण और उत्साहवर्द्धक बात बताना चाहते हैं । आपका मस्तिष्क अप्रिय घटनाओं को भुलाना चाहता है । अगर आप सहयोग करें , तो अप्रिय यादें धीरे - धीरे सिकुड़ती जाती हैं और आपके यादों के बैंक का टेलर उन्हें बाहर निकालता जाता है ।
       ' संक्षेप में , अगर हम उन्हें बार - बार याद न करें तो अप्रिय घटनाओं को भूलना आसान है । अपने यार्दो के बैंक से केवल सकारात्मक विचार ही निकाले । बाकी को यूँ ही बेकार पड़ा रहने दें । और आपका आत्मविश्वास आसमान छू लेगा । आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किला फतह कर सकते हैं । आपको लगेगा आप दुनिया की चोटी पर पहुँच सकते हैं । आप जब भी अपने नकारात्मक , खुद को छोटा करने वाले विचारों को याद करने से इन्कार करते हैं तो आप अपने डर को जीतने की तरफ एक बड़ा कदम आगे बढ़ाते हैं ।
          लोग दूसरे लोगों से क्यों डरते हैं ? जब दूसरे लोग हमारे आस - पास होते हैं तो हम इतना आत्म - चेतन क्यों हो जाते हैं ? हमारे संकोच की क्या वजह होती है ? हम इस बारे में क्या कर सकते हैं ?
       दूसरे लोगों का डर एक बड़ा डर होता है । परंतु इसे जीतने का भी एक तरीका है । अगर आप उसे ' सही पहलू ' से देखने की आदत डाल लें तो आप लोगों के डर को जीत सकते हैं

Monday 23 March 2020

विश्वास जगाये, डर भगाइये


         वास्तव में डर एक शक्तिशाली भावना है। किसी न किसी रूप में डर लोगों को वह हासिल करने से रोकता  है जो वे जीवन में हासिल करना चाहते हैं। 
         इसके लिए सबसे पहले हमें उपचार के पहले की तैयारी करनी होगी। यह जानना होगा की आत्माविश्वास आसमान से आकर हमारे दिमाग में नहीं  घुसता, बल्कि  हासिल  किया जाता  है, विकसित  किया जाता है। कोइ भी  आदमी  आत्माविश्वास  के  साथ  पैदा नहीं  होता। जिन लोगों  में  आत्माविश्वास  प्रचुरता  में  होता  है, जिन्होने चिंता  को जीत  लिया  है, जो हर जगह और हर कहीं  बेफिक्री से  आते-जाते हैं, उन्होंने  यह आत्माविश्वास  धीरे-धीरे  हासिल  किया  है। 


आप भी ऐसा ही कर सकते हैं। यह अध्याय आपको बतायेगा, कैसे। 
          द्वितीय  विश्वयुद्ध में नैवी‌ ने यह फैसला किया कि इसके सभी नये रंगरूटों को तैरना आना चाहिये। इसके पीछे यह विचार था कि तैरना आने से किसी डूबते आदमी की जान बचाई जा सकती हैं।
           जिन लोगों को तैरना नहीं आता था, उनके लिए तैरने की कक्षाएं आयोजित की गई।सतही तौर पर यह देखना मजेदार था कि इतने बड़े-बड़े ,जवान और सर्वसमर्थ लोग कुछ फुट गहरे पानी में कूदने से घबरा रहे थे। इन लोगों को छह फूट ऊॅचे स्टैंड से पानी में कूदना था और पानी सिफॅ ८ फुट गहरा था। हालांकि आसपास बहुत से विशेषज्ञ तैराक खडे़ थे और जान का कोई जोख़िम नहीं था, फिर भी  ये वयस्क लोग बुरी तरह आतंकित थे।
           गहराई से सोचने पर यह दुखद प्रसंग था। उनका डर वास्तविक था। परंतु उनमें और हार के डर के बीच में केवल एक ही चीज़ आड़े आ रही थी,और वह थी नीचे के पानी में छलांग । एक से ज़्यादा बार मैंने देखा कि इन युवकों को बोर्ड से ' अनपेक्षित ' धक्का दे दिया गया । और इसका परिणाम यह हुआ कि पानी से उनका डर हमेशा के लिये दूर हो गया ।
हज़ारों भूतपूर्व नेवी के जवान इस घटना से परिचित होंगे । इस घटना से हमें यह शिक्षा मिलती हैः काम करने से डर दूर होता है । दुविधा में रहने या अनिर्णय की स्थिति में रहने से या काम टालने से हमारा डर बढ़ता है ।
            इसे अभी हाल अपनी सफल नियमों की पुस्तिका में लिख लें । काम करने से डर दूर होता है ।


              कर्म के सिद्धांत पर अमल करें । अगली बार जब भी आपको डर लगे, चाहे डर छोटा हो या बड़ा , अपने आपको संभालें । फिर इस सवाल का जवाब ढूंढे: 'किस तरह के काम से मैं अपने डर को जीत सकता हूॅ ? ' 

अपने डर का कारण खोज लें । फिर उचित कदम उठायें ।
डर और उनके उपचार के कुछ उदाहरण नीचे बताये गये हैं ।

         डर का प्रकार                                   इलाज
1 . रंगरूप के कारण झिझक:- अपना हुलिया सुधारिये । नाई                                     की दुकान या ब्यूटी पार्लर में  जाइये। जूते चमकाइये । साफ और प्रेस किटे हुये कपड़े पहनिये । बेहतर ढंग से तैयार होइये । अच्छा दिखने के लिये हमें हमेशा नये कपड़ों की ज़रूरत नहीं होती । 

2 . किसी महत्वपूर्ण ग्राहक को खो देने का खतरा:-
                                      बेहतर सेवा देने की दगनी कोशिश करें। ऐसी हर चीज़ को सुधार लें जिससे आपके ग्राहकों का आपमें विश्वास कम होता हो ।

3 . परीक्षा में फेल हो जाने का डर:- चिंता में समय गंवाने के                                      बजाय इस समय को पढ़ने में लगायें।

4 . यह डर कि दूसरे  लोग क्या सोचेंगे या क्या कहेंगे:-
यह सुनिश्चित कर लें कि आप जो करना चाहते हैं वह सही है । फिर उस काम को कर दें । किसी भी आदमी ने बिना आलोचना के कोई महत्वपूर्ण काम कभी नहीं किया । 

5 . निवेश करने या घर खरीदने के पहले का डर:- 
सभी पहलुओं पर विचार कर लें ।  फिर फैसला करें । एक बार फैसला करने के बाद आप उसी के हिसाब से काम करें । अपनी बुद्धि और अपने निर्णय में विश्वास रखें ।

6 . लोगों का डर:- चीज़ों को सही नज़रिये से देखें । याद रखें ,                        सामने वाला आदमी भी आप ही की तरह                             एक इन्सान है ।

डर का इलाज करने और विश्वास हासिल करने के लिये ये दो कदम उठायें :
1)डर का असली कारण पता करें । यह तय कर लें कि आप वास्तव में किस चीज़ से डर रहे हैं ।

2) फिर कर्म करें । हर तरह का डर किसी न किसी तरह के काम से दूर हो सकता है ।

            और याद रखें , झिझकने से आपका डर बढ़ता ही है, कम नहीं होता । इसलिये देर न करें, बल्कि तत्काल काम में जुट जायें । फैसला करें । 


Saturday 14 March 2020

विश्वास की शक्ति को विकसित करने के उपाय


1)सफलता की बात सोचे,असफलता की बात न सोचे।जब आपके सामने कोई कठिन परिस्थितिया आये, तो सोचे मैं जीत जाऊंगा यह न सोचे शायद मैं हार जाऊंगा।जब कोई भी अवसर नजर आये तो सोचे मैं यह कर सकता हूँ,यह न सोचे।मैं इसे नहीं कर सकता।सफलता के बारे मे सोचने से आपका दिमाग  ऐसी योजना बना लेता है जिससे आपको सफलता मिलती है।


2) अपने आप को बार-बार यह याद दीलाइए की आप जितना समझते है, आप उससे कहीं गुना ज्यादा बेहतर है। सफल लोग भी साधारण लोग ही होते हैं, पर ऐसे लोग होते है जिन्हें अपने आप पर विश्वास होता है, अपनी क्षमताओं पर विश्वास होता है। इसलिए सफल। हो सकते है।कभी भी खुद को सस्ते में न बेचे।


3) बड़ी सोच में विश्वास करे।आपकी सफलता का आकार कितना बड़ा होगा,यह आपके विश्वास के आकार से तय होगा।ऐक बात कभी न भूलें,बड़े विचार और बड़ी योजना अक्सर छोटे विचारो और छोटी योजनाओ से आसान होते है।

Success Is Key Of Self-confidence



Namste Dosto
Ajke episode me SELF CONFIDENCE badhane ke liye kuchh important tips...

Links

https://www.instagram.com/monikapatel706/

https://m.facebook.com/groups/508139490129553/?ref=group_browse

You tube:- https://youtu.be/Y9H0f6H7JCg

Success Mantra: सफलता पानी है तो याद रखें डॉ. कलाम के ये 7 मंत्र, बदल जाएगी जिदंगी

  मिसाइल मैन नाम से फेमस रहे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की कही बातें हर उस युवा के भीतर नई ऊर्जा का संचार करती रही हैं जो जीवन से कहीं न कहीं ...