Monday, 19 October 2020

Success Mantra: सफलता पानी है तो याद रखें डॉ. कलाम के ये 7 मंत्र, बदल जाएगी जिदंगी



 मिसाइल मैन नाम से फेमस रहे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की कही बातें हर उस युवा के भीतर नई ऊर्जा का संचार करती रही हैं जो जीवन से कहीं न कहीं निराश हो चुका होता है। कलाम आज भी युवाओं के लिए रोल मॉडल बने हुए हैं।  उन्होंने अपनी बातों से न सिर्फ युवाओं के दिल में जोश भरा बल्कि उन्हें  जीवन में सफलता हासिल करने का गुण भी सिखाया। आइए जानते हैं एपीजे अब्दुल कलाम की कही वो बातें जो आपके भीतर से नकारात्मकता बाहर खींचकर आपको सफलता का रास्ता दिखाने में आपकी मदद कर सकती हैं। 

1-जीवन में सफलता का आनंद तभी आता है जब कोई सफलता कठिनाई से प्राप्त की जाती है।


2-जीवन में पहली सफलता के बाद रूकें नहीं, क्योंकि यदि आप दूसरे प्रयास में असफल हो गए, तो लोग यही कहेंगे कि आपकी पहली सफलता भाग्य की वजह से मिली।

3-सपने तभी सच होते है जब हम सपने देखना शुरू करते है। सपना वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।


4-यदि लगता है की आप अकेले है तो सबसे पहले आकाश की तरफ देखे, पूरा ब्रह्माण्ड आपका साथ देने के लिए तैयार है सिर्फ आपको मेहनत करने की जरूरत पड़ती है।


5-सपने हमारे तभी तभी सच हो सकते है जब सपनो को पूरा करने के लिए अपनी नींद तक का त्याग कर दें।


6-जब आपके हस्ताक्षर ऑटोग्राफ में बदल जाए तो समझिये की आप सफलता के रास्ते पर चल पड़े है।

7-किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए इसे अपना लक्ष्य बनाना होगा और लक्ष्य तभी पूर्ण होते है जबके उसके प्रति आप समर्पित होते है।

Sunday, 18 October 2020

Success Mantra : अपने डर पर काबू पाकर जीत सकते हैं जीवन की हर लड़ाई


जीवन में हर किसी को कभी न कभी डर लगता ही है, ऐसे में डर को स्वीकार करने में कोई बुराई या शर्म नहीं है लेकिन इसे दूर करने का प्रयास भी न करना बुरा है। ऐसे में आपको जीवन में कभी डर लगे, तो आप कुछ बातों को सोचकर डर की स्थिति से बाहर निकल सकते हैं। 

डर का कारण जानकर उसे दूर करें 
सबसे अहम यह है कि जब भी आपको डर लगे, तो खुद से सवाल करें कि आपको वास्तव में किस बात से डर लग रहा है? ऐसे में आप महसूस करेंगे कि डर की असली वजह पता होने पर आपका डर काफी हद तक कम हो जाएगा। 

 

डर भगाने के लिए 'इमेजिनेशन थेरेपी' का इस्तेमाल करें 
आपको जिस भी चीज से डर लगता है उसकी सकारात्मक कल्पना करें। जैसे, अगर आपको तैरने से डर लगता है, तो इमेजिन करें कि आप नदी में खुशी-खुशी तैर रहे हैं। वहीं, अगर आपको जीवन में किसी से बिछड़ जाने का डर लग रहा है, तो सोचें कि आप उस व्यक्ति के साथ खुश हैं और वो आपके साथ हर पल साथ रहने का वादा कर रहा है।

 

आरम्भ नहीं, अंत के बारे में सोचें 
जब भी आपको किसी चीज के खोने या हारने का डर लगे, तो सोचें कि ऐसा अगर हो भी जाता है, तो इसका अंत क्या होगा? क्या आपका जीवन इससे चल नहीं पाएगा? ऐसे विचार लाकर आप जीवन के सत्य को जानते हुए डर को दूर कर पाएंगे। 


सबसे बुरा दिन सोचें 
आपको जब भी डर लगे, तो अभी तक अपना सबसे बुरा दिन सोचें। खुद से सवाल पूछें कि आपने जब वो बुरा दिन काट लिया, तो आप जीवन में कुछ भी कर सकते हैं और कोई भी स्थिति आपको डरा नहीं सकती। 

Saturday, 10 October 2020

Success Mantra:असफलता छू भी नहीं पाएगी अगर जीवन में याद रखेंगे ये जरूरी बातें

 


अपने लक्ष्य को हासिल करते समय कई बार व्यक्ति असफलता का स्वाद भी चखता है। लेकिन स्थिति तब गंभीर हो जाती है जब कड़ी मेहनत के बावजूद बार-बार असफलता आपका पीछा नहीं छोड़ रही हो। ऐसे समय में कई लोग या तो कठिनाइयों के आगे हार मानकर अपना रास्ता बदल देते हैं या फिर प्रयास करना ही बंद कर देते हैं। दोनों ही स्थिति में आप सफलता से कोसों दूर हो जाते हैं। ऐसे में आज आपको बताते हैं सफलता पाने के वो अचूक मंत्र जिन्हें जीवन में उतारने से  आपको असफलता छू भी नहीं पाएगी। 

आत्मनिरीक्षण करें-
सफल होने के लिए सबसे पहला मंत्र याद रखें कि आपको हमेशा अपने ऊपर ध्यान देना है। अपनी कमियों को समझने के लिए खुद का निरीक्षण करें, कैसे चलते हैं, कैसे बैठते हैं और कैसे खाते हैं। अपनी हर छोटी से छोटी चीज पर ध्यान दें। ऐसा करने से आपको अपनी कमियों के बारे में पता चलेगा और जीवन में सकारात्मकता आएगी।

नया काम सीखें-

रोजाना नए काम सीखने से आपके भीतर एक नया आत्मविश्वास आएगा। फिर भले ही वो कोई नया डांस हो या फिर कोई संगीत या पेंटिंग। ऐसा करने से आपकी स्किल्स मजबूत होंगी और आप चुनौतीपूर्ण कार्य करना भी सीख जाएंगे।


छोटे लक्ष्य तय करें-

सफल होने के लिए अपने लिए छोटे-छोटे टारगेट तय करें। एक ही बार में ही खुद को बड़ा कार्य या लक्ष्य देने की भूल न करें। ऐसा करने से आपके सफल होने की उम्मीद बढ़ जाएगी औऱ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।


रुटीन तय करें-

सबसे पहले अपना रुटीन तय करें। दिन की शुरुआत देर से होने पर हर काम लेट होता चला जाता है और दिन कब खत्म हो जाता है, पता ही नहीं चलता।सुबह जल्दी उठने का अपना एक समय निर्धारित कर लें।

Thursday, 8 October 2020

Success Mantra:नकारात्मक विचारों से दूरी बनाकर ही पा सकते हैं सफलता, याद रखें ये बातें

 


Success Mantra:कई बार व्यक्ति होनहार होने के बावजूद भी सफलता का रास्ता तय नहीं कर पाता है। इसकी वजह वो नकारात्मक विचार होते हैं जो हर समय उसके दिमाग पर छाए रहते हैं और उसे अपने अच्छे और बुरे में फर्क तक नहीं करने देते। आज के समय में खुद को नकारात्मक माहौल से बचा पाना बेहद मुश्किल काम है लेकिन व्यक्ति अगर चाहे तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर बिना किसी उलझन के ऐसे विचारों और लोगों से दूरी बनाकर सफलता हासिल कर सकता है जो उसके लक्ष्य में बाधा बनने का काम करते हों। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं वो बातें। 

लोग क्या कहेंगे यह सोचना आपका काम नहीं है-
नकारात्मक विचार और लोग जहां भी रहते हैं दूसरों का मनोबल तोड़ने का ही काम करते हैं। ऐसे लोग आपको आपके लक्ष्य से भटका सकते हैं। ऐसे लोगों की संगत करने से बचें। अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए जरूरी प्रयास करें, मेहनत करने से ही आपको सफलता मिलेगी न की लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं यह सोचते रहने से।

ग्रुपबाजी से बचें-
स्कूल-कॉलेज या फिर दफ्तर में भी कई बार लोग अपना ग्रुप बनाकर रहने लगते हैं। लेकिन आप आजाद शत्रु बनें, ग्रुप बनाने से परहेज करें। ग्रुप बनाकर रहने से आप व्यर्थ के कामों में लगे रहेंगे और अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे। 

आत्म स्वीकृति जरूरी-

याद रखें व्यक्ति अपनी मेहनत और सच्ची लगन से किसी भी परिस्थिति में अपने अनुकूल माहौल बना ही लेता है। इसके लिए आपको किसी की स्वीकृति की जरुरत नहीं है।आपको सिर्फ आत्म स्वीकृति की जरुरत है कि आप कभी भी मुश्किल में पड़ेंग़े, तो सिर्फ आप ही हैं, जो खुद को बचा सकते हैं।


आत्मविश्वास भी है जरूरी-
व्यक्ति का कोई भी सपना हो, उसे पूरा करने के लिए उसे सबसे पहले खुद पर भरोसा रखना बेहद जरूरी है। आपके बारे में लोग क्या कहते हैं, इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। आप क्या हैं यह आपको खुद पता होना ज्यादा जरूरी है। लोग आपको आपसे बेहतर नहीं जानते हैं। 

दूसरों को पीछे धकेलने वाले लोग कुंठित होते हैं-
आपको जब भी ऐसा लगे कि बिना किसी गलती के कोई आपको पीछे धकेलने या आपकी छवि गिराने की कोशिश कर रहा है, तो अपने मन में यह बात बैठा लें कि जिस व्यक्ति के साथ रहकर आपको छोटे होने का अहसास हो, वो कभी बड़ा नहीं हो सकता।आपको ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखने की जरुरत है।

Tuesday, 6 October 2020

Success Mantra : आपका विजय रथ बीच में ही रोक सकती हैं ये बातें, समय से पहले संभल जाएं

 


असल में सफलता की कोई परिभाषा नहीं है। अलग-अलग लोगों के लिए इसकी परिभाषा भी अलग है। ऐसे में हम यह जरूर कह सकते हैं कि व्यक्ति ने जीवन में जो भी लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे पा लेना ही उसके लिए सफलता है। जैसे, किसी के लिए नौकरी मिलना सफलता है, तो किसी के लिए किताब लिखना सफलता। 

केवल लक्ष्य को पा लेना ही सफलता नहीं है। सफलता से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें सफल होने के बाद ध्यान में रखना बेहद जरूरी है, वरना इनके बिना आपकी सफलता असफलता ही है। 


अंहकार 

सफल होने के बाद अगर आप अंहकार से भर जाते हैं या आपको लगने लगता है कि दुनिया में आपके जैसा कोई नहीं है, तो आप लक्ष्य प्राप्ति से मिलने वाली खुशी से दूर रह जाते हैं। ऐसे में आपकी सफलता अधूरी या इसे असफलता ही कहा जाएगा क्योंकि सफलता से सकारात्मक भाव आना चाहिए लेकिन अंहकार एक नकारात्मक भाव है। 


किसी को दुख पहुंचाना 
जीवन में किसी को ठेस पहुंचाना सबसे बड़ा अधर्म है यानी अगर कोई आपका अहित नहीं करता फिर भी आप अपने स्वार्थ से उसे दुख पहुंचाते हैं, तो आप सफलता का सही अर्थ समझ ही नहीं पाए हैं। ऐसे में कोशिश करें कि सफल होने के बाद किसी को ठेस न पहुंचा दें। 

किसी को कम आंकना 
आप खुद को सबसे समझदार समझ सकते हैं लेकिन कभी भी किसी को बुद्धिहीन न समझें। किसी को कम आंकते हुए उसे कभी बुरा महसूस न कराएं। ऐसा करने से सफल होने के बाद भी आपका आदर दूसरों की नजरों में कम होता है। 

दूसरों के साथ बुरा व्यवहार 
लक्ष्य प्राप्ति का अर्थ संसार को जीत लेना नहीं है। ऐसे में आपको अति से बचते हुए दूसरों के साथ बुरे व्यवहार से बचना चाहिए। विनम्र रहते हुए परिस्थिति का सामना करने की कोशिश करें। वहीं, जाने-अनजाने किसी भी व्यक्ति से बुरा व्यवहार न करें। अगर किसी ने आपके साथ अतीत में कुछ बुरा किया है, तो इसे भूलकर अपनी सफलता से सीखें और आगे बढ़ें। 

Saturday, 3 October 2020

Success Mantra : मानसिक शांति के बिना लक्ष्य पर ध्यान लगाना है मुश्किल, ऐसे पाएं मन के भटकाव से मुक्ति

 


कई अप्रिय घटनाओं के बीच खुद को सकारात्मक बनाए रखना और खुश रहना किसी चुनौती से कम नहीं है लेकिन इस चुनौती को भी आपको सहज रूप से पार करना ही होगा वरना आप तनाव में घिरकर अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं खुश रहने के कुछ मूल मंत्र- 

कोई भी वक्त स्थायी नहीं होता 

दुख या मुश्किल वक्त के साथ भी एक सकारात्मक बात यह है कि यह स्थायी नहीं है। वक्त कभी ठहरकर नहीं रहता बल्कि यह गतिमान है। यह वक्त भी बीत जाएगा, यह सोचकर खुद को मोटिवेट करें। 

 

कहीं से भी ले सकते हैं प्रेरणा 

जिस व्यक्ति का काम अच्छा लगे उससे प्रेरणा लें। अखबार के अलावा किताबें पढ़ने की आदत डालें। हर व्यक्ति में अच्छी और बुरी बातें होती है आप उसमें क्या देखते हैं और क्या सीखते हैं यह आप पर ही तो निर्भर करता है।

 

सकारात्मकता से घिरे रहें 

आप के आस-पास के लोग सकारात्मक सोच वाले हों,  यह सबसे ज्यादा जरूरी है।  आजकल लॉकडाउन के चलते लोगों का साथ तो नहीं हो सकता लेकिन सोशल मीडिया पर कोशिश करें कि आप लिस्ट में सकारात्मक और अच्छे विचारों को लिखने वाले लोगों को ही साथ रखें। आप उन्हें इग्नोर भी कर सकते हैं। 

 

परेशान करने वाली बातों से ध्यान हटाए 

जो बात आपको ज्यादा परेशान कर रही है, उससे अपना ध्यान हटा कर उन बातों की तरफ करें, जो आपको अच्छी लगती हैं। अक्सर हम दूसरों से बहुत अधिक उम्मीद रखने लगते हैं और जब वे हमारी उन उम्मीदों के विपरीत व्यवहार करते हैं, तो हमें दुख पहुंचता है। अपेक्षाओं को कम करें। जो अच्छा लगे वह सोचें।

दयालु बनें 

इसकी शुरुआत भी आप अपने आप से करें। खुद के प्रति दयालु रहें आपकी सोच पॉजिटिव हो जाएगी। फिर हर किसी के प्रति उदार भाव रखें आपको भी अच्छा लगेगा।किसी पर दया करना आपको पॉजिटिव बनाता है। 

Success Mantra: सफलता पानी है तो याद रखें डॉ. कलाम के ये 7 मंत्र, बदल जाएगी जिदंगी

  मिसाइल मैन नाम से फेमस रहे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की कही बातें हर उस युवा के भीतर नई ऊर्जा का संचार करती रही हैं जो जीवन से कहीं न कहीं ...